निकायों में आपसी खींचतान के कारण आरक्षण घोषणा में देरी, चुनावों पर स्थिति स्पष्ट करे सरकारः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की धामी सरकार से राज्य के निकायों में आरक्षण की स्थिति तत्काल स्पष्ट करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय ईसी रोड पर पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि राज्यपाल की ओर से ओबीसी आरक्षण विधेयक को हरी झंड़ी दिखाने के बाद भी प्रदेश सरकार राज्य की निकायों में आरक्षण घोषित नहीं कर रही है। इसके कारण राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश के निकाय चुनाव के कार्यक्रम घोषित नहीं कर पा रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि उन्होंने इस बाबत राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से फोन पर बातचीत कर जब यह जानने की कोशिश की कि निकाय चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग कब फैसला करेगा। इस पर सुशील कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पूरी तैयारियां हो चुकी है, लेकिन जब तक राज्य सरकार आरक्षण घोषित नहीं करेगी, तब तक चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया जा सकता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि नगर निगमों नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में अपने अनुकूल आरक्षण करवाने को लेकर प्रदेश भर में भाजपा नेता आपस में उलझे हुए हैं। इसीलिए सरकार आरक्षण पर फैसला नहीं ले पा रही। प्रदेश की शहरी जनता पिछले एक वर्ष से बिना जन प्रतिनिधियों के है। भाजपा सरकार आज भी चुनाव से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि तत्काल सरकार आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करे, जिससे राज्य में निकाय चुनावों का मार्ग प्रशस्त हो सके।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।