रैश तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करेगी देहरादून पुलिस

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के और अधिक प्रभावी संचालन तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध इनफोर्समेंट की कार्यवाही का दायरा बढाने के निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने के उददेश्य से रात्री में रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए रात्री में यातायात पुलिस के दो इन्टरसैपटर वाहनों में पुलिस बल को नियुक्त किया, जो पूरी रात नियमित रूप से भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध किये जा रहे ऑनलाइन, ऑफ लाइन चालानो की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों से चालानों की भुगतान प्रक्रिया तथा उसमें आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त भी ली। साथ ही चालानों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यातायात संचालन एंव इनफोर्समेंट की कार्यवाही के लिए विभिन्न प्वांइटों पर नियुक्त यातायात कर्मियों की जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित स्थानों को चिह्नित करते हुए उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी चारधाम यात्रा तथा नये एलिवेटर रूट व अन्य राजमार्गो के चौडीकरण के लिए प्रचलित प्रक्रिया के उपरान्त उक्त मार्गो पर यातायात का संचालन शुरू होने से शहर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव तथा यातायात के सुचारु संचालन के लिए उक्त मार्गो पर आवश्यक डायवर्ट व्यवस्था के सम्बंध में भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।