देहरादून पुलिस लगातार नौवीं बार बनी बॉलीबाल चैंपियन, एसएसपी ने टीम को दिया नगद पुरस्कार
देहरादून पुलिस की वॉलीबाल टीम लगातार नौंवी बार प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 7500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया गया कि 13 से 15 सितम्बर 2022 तक 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में आयोजित 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस, वाहिनी वॉलीबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, योगा, सेपक टाकरा व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 2अयोजन किया गया था। इसमें जनपद हरिद्वार को छोडकर अन्य 12 जनपद, 03 पीएसी, 02 आईआरबी तथा 01 एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून की वॉलीबाल टीम ने लगातार नौंवी बार खिताब पर कब्जा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने सम्मानित करते हुए 7500 रुपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया। साथ ही सभी खिलाडियों से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार स्वर्णिम प्रदर्शन करने की अपेक्षा की। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम में उप निरीक्षक नापु. ओमवीर सिंह टीम मैनेजर, प्रशि. मुख्य आरक्षी विनय भारद्वाज, कां. पंकज कुमार, महेश रजवार, यशपाल कुमार, विक्रांत सालार, निशान्त वर्मा, अनुयाग कुमार, भारतवीर, अमित कुमार, प्रशान्त कुमार, मनीष तोमर, सोबत भण्डारी, रामकुमार राणा, पुनित शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



