शराब की तस्करी में देहरादून पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट संचालक को दबोचा
देहरादून में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्करों को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, एक रेस्टोरेंट में छापा मारने के बाद संचालक को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
देहरादून में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्करों को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, एक रेस्टोरेंट में छापा मारने के बाद संचालक को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। प्रेमनगर पुलिस ने एक तस्कर को देशी शराब के 200 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ठाकुरपुर देसी शराब के ठेके के पास ठाकुरपुर स्थित झुग्गी बस्ती में छापा मारकर नन्हे पुत्र राजोमाल को गिरफ्तार किया। वह उत्तर प्रदेश के सोजोंजी कुशीनगर जिले का निवासी है।
वहीं, रायपुर पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को देशी शराब के 75 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वे स्कूटी से शराब लेकर जा रहे था। चूना भट्टा के पास से उन्हें पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शुभम पुत्र रामजस निवासी बगीचा वाली गली निकट काली मंदिर अधोईवाला देहरादून, कपिल पुत्र धर्मेंद्र निवासी बगीचा वाली गली निकट काली मंदिर अधोईवाला, रायपुर, देहरादून हैं।
वहीं, नेहरू कालोनी पुलिस ने दौड़ वाला इंद्रपुरी फार्म जाने वाले रास्ते पर निशा फ्लेवर फास्ट फूड एंड प्राइस रेस्टोरेंट के संचालक को बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट संचालक मनीष बडोनी पुत्र रामचंद्र बडोनी निवासी इंद्रपुरी फार्म दौड़वाला के रेस्टोरेंट में लोग शराब पीते हुए मिले।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।