देहरादून जिला क्रिकेट लीगः करनवीर के शतक और सुमित की घातक गेंदबाजी से अभिमन्यु एकेडमी ने आर्यन एकेडमी को 116 रन से हराया
क्रिकेट एसोसिएशन आफ देहरादून की ओर से आयोजित 73वीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में करनवीर कौशल के शतक की बद्दोलत अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने आर्यन क्रिकेट एकेडमी पर 116 रन से शानदार जीत दर्ज की। वहीं अभिमन्यु एकेडमी के सुमित जुयाल की घातक गेंदबाजी का भी जीत में योगदान रहा। सुमित ने 10 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट झटके। मैन आफ द मैच करनवीर कौशल रहे।
अभिमन्यु एकेडमी के मैदान में हुए उद्घाटन मैच में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर कुनाल चंदेला और करनवीर कौशल ने शानदार शुरूआत की। करनवीर ने 172 और कुनाल ने 64 रन बनाए। इस टीम ने 370 रन का स्कोर खड़ा किया। आर्यन एकेडमी के आकाश वालिया ने नौ ओवर में 61 रन देकर चार विकेट झटके।
जवाब में आर्यन क्रिकेट एकेडमी 254 रन ही बना पाई। इस टीम की भी शुरूआत सधी हुई रही। ओपनर संयम अरोड़ा 37 और आर्यन धूलिया 44 रन जोड़े। सिद्धांत अग्रवाल ने 52, साहिल मिश्रा ने 36 व आकाश वालिया ने 38 रनों का योगदान दिया। अभिमन्यु एकेडमी के सुमित जुयाल की घातक गेंदबाजी के चलते विकेट गिरते चले गए। उन्होंने पांच विकेट चटकाए।
इससे पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, मिस ग्रेड इंटरनेशनल 2017 अनुकृति गुसांई रावत एवं डीआईएमएस कालेज के एमडी तुषित रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि खेलों से अनुशासन की भावना पैदा होती है और खिलाड़ियों को अनुशासित होने की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें खिलाड़ियों को मंच प्रदान करती है और जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मिस ग्रेड इंटरनेशनल 2017 अनुकृति गुसांई रावत एवं डीआईएमएस कालेज के एमडी तुषित रावत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल, वीरेन्द्र पोखरियाल, आरपी ईश्वरन, संदीप गुप्ता, विक्रम देशवाल, कुमार थापा, राकेश धूलिया, इन्द्र मोहन बडथ्वाल, मनोज रावत, नीनू सहगल, राजेश तिवारी, संतोष गैरोला, विजय प्रताप मल्ल, डीके मिश्रा, अश्वनी बहुगुणा, संजय कटियार, अनिल डोभाल, अनिल चमोली, राकेश सिंह, अशोक गुप्ता, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान, मनीष, रोहित, राहुल अहलूवालिया आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।