देहरादून के कॉलेजों ने की 15 दिसंबर से शिक्षण की तैयारी, जानिए कहां किस विषय की होंगी क्लास
शासन के उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 दिसंबर से खोलने के निर्णय के बाद अब शिक्षण संस्थानों ने भी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। एसजीआरआर पीजी कॉलेज और डीएवी पीजी कॉलेज में इस संबंध में बैठकें आयोजक कर कई निर्णय लिए गए। साथ ही ये भी तय किया गया कि शुरूआत में किस कक्षा और समेस्टर के छात्रों को बुलाया जाएगा।
श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज में उत्तराखंड शासन की ओर से कॉलेजो को 15 दिसंबर से खोलने के लिए दिए गए आदेश के क्रम में बैठक आयोजित की गई। महाविद्यालय में कोविड-19 के तहत दिये गये दिशानिर्देश के तहत तैयारी की गयी है। महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज खोलने के लिए तैयार है।
इस मौके पर तय किया गया कि कॉलेज में अभी केवल बीएससी प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर तथा एम एससी की तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक अलग समय सारिणी बनायी जायेगी। जिसके लिए विज्ञान विभाग के अध्यक्षों के एक समिति बनाई गयी है। जो बहुत जल्द ही इस समय सारणी को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर देगी।
लाना होगा अनुमति पत्र
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक छात्र छात्रा अपने माता-पिता या अभिभावकों से एक अभिभावक अनुमति पत्र को भरकर कॉलेज में जमा करेंगें। जिसमें छात्र को कॉलेज में भेजने की उनके द्वारा अनुमाति प्रदान होंगी। प्रत्येक छात्र और छात्रा को कॉलेज को कॉलेज यूनिफॉर्म, कॉलेज पहचान पत्र व व्यक्तिगत सैनिटाइजर के साथ ही कॉलेज में प्रवेश मिलेगा।
कोरोना के नियमों का पालन जरूरी
बैठक में तय किया गया कि छात्रों को पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा और 6 फीट की दूरी के नियम का अनुपालन भी करना होगा। कॉलेज में प्रो. मधु डी सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 सेल की भी स्थापना की गयी है। बैठक ने प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई, मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश धौंडियाल, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आनंद राणा, डॉ दीपाली सिंघल व प्रोक्टोरियल बोर्ड के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
डीएवी में स्नातक व स्नातकोत्तर में केवल प्रयोगात्मक विषयों की कक्षाएं
डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर में केवल प्रयोगात्मक विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए कला व वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं सुबह आठ से 11 बजे तक और विज्ञान व विधि संकाय के छात्र-छात्राएं सवा 11 से दोपहर दो बजे तक कॉलेज परिसर में रहेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने शनिवार को शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें 15 दिसंबर से कॉलेज परिसर खोलने को लेकर चर्चा की गई।
प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने कोरोनाकाल के अनुसार निर्देश जारी कर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों डीएसडब्ल्यू, मुख्य नियंता व डीन को इसकी जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कॉलेज में प्रवेश करने वाले प्रत्येक छात्र को अपने अभिभावकों की ओर से अनुमति पत्र कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। स्नातक व स्नातकोत्तर में केवल थ्योरी व प्रैक्टिकल की कक्षाएं परिसर में संचालित होंगी। जिन विषयों के साथ प्रैक्टिकल नहीं हैं उनकी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।
बैठक में बताया कि सोमवार तक कला, वाणिज्य, विज्ञान व विधि संकाय के डीन कक्षाओं के नियमों को तैयार करेंगे। प्रत्येक कक्षा में दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज अधीक्षक व मेंटेनेंस कमेटी को निर्देशित किया गया है। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. जीवन मेहता, मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह, डॉ. एसपी जोशी, डॉ. डीके त्यागी, डॉ. एचएस रंधावा आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।