देहरादून और नैनीताल पुलिस ने चरस, नशीले इंजेक्शन और शराब के साथ छह पकड़े, शराबी चालक को किया गिरफ्तार
देहरादून और नैनीताल पुलिस ने चरस, शराब और नशीले इंजेक्शन के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में भी एक को गिरफ्तार किया गया।
देहरादून जिले में कालसी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलो 430 ग्राम चरस बरामद की। चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान यमुना पुल के पास से दो तस्करों को पकड़ा। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से सस्ते दामों में चरस खरीद कर लाते हैं और कालसी व विकासनगर में बेचा करते थे। आरोपियों में मनोज पुत्र छाजूराम निवासी ग्राम सराड पोस्ट धार चलना थाना कुबूइ जिला शिमला हिमाचल प्रदेश और अभिषेक पुत्र सूरत सिंह चौहान ग्राम और पोस्ट बायला तहसील चकराता जनपद देहरादून हैं।
नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून में नेहरू कालोनी पुलिस ने ट्यूलिप फार्म के पास खाली प्लॉट से मौ. शादाब पुत्र मौ. जमील निवासी राजीव नगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को नौ नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। वह बाइक में था। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई।
ऋषिकेश पुलिस ने शराब के साथ दो पकड़े
ऋषिकेश पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो को गिरफ्तार कर उनसे अंग्रेजी शराब के 106 पव्वे बरामद किए। पुलिस के मुताबिक श्यामपुर तिराहा में चेकिंग के दौरान सुभाष आर्य पुत्र चंद्र मोहन निवासी गुलरानी रूसा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश और रामप्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गंगवाल निवासी गली नंबर अट्ठारह कैनाल रोड गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
नैनीताल पुलिस का अभियान
नैनीताल जिले में पीरूमदारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति निवासी धारी हल्दुआ रामनगर के कब्जे से 15 लीटर सफेद कैन, व 35 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं, इसी पुलिस ने बंजारी के जंगलों में कांबिंग के दौरान कच्ची शराब की भट्टी के साथ ही 500 लीटर लाहन नष्ट किया। लालकुआं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति निवासी कालाढूंगी रोड ऐशबाग हल्द्वानी नैनीताल को होंडा (WRV) लग्जरी वाहन को नशे की हालत में पकड़ा। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।