देहरादून और नैनीताल पुलिस ने शराब, चरस और स्मैक के साथ छह तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून और नैनीताल पुलिस ने शराब और स्मैक के छह तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दबोचा गया। देहरादून में रायपुर पुलिस ने 13 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बारीघाट पुल के पास वैगनार कार से उक्त शराब बरामद की गई। कार को सीज कर दिया गया। इस दौरान विक्की सोनकर पुत्र दास सोनकर निवासी वकराल वाला नेशविला रॉड देहरादून और अभिषेक पुत्र श्रीचंद निवासी भरता कॉलोनी महावीर चौक ठेके वाली गली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
स्मैक के साथ तीन पकड़े
देहरादून में विकासनगर पुलिस ने 04.25 ग्राम स्मैक ( हेरोईन) के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान बरोटीवाला क्षेत्र से मातबर सिंह पुत्र रमेश उर्फ बाबूराम निवासी मेहूवाला खालसा थाना विकास नगर जनपद देहरादून से उक्त स्मैक बरामद की गई। इसी थाने की कुल्हाल चौकी पुलिस ने 128 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे मटक माजरी तिराहा के समीप कुल्हाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान इंतियाज पुत्र मुख्तियार निवासी कुंजा ग्रान्ट कोतवाली विकासनगर देहरादून के रूप में हुई।
उधर नैनीताल जिले में मुखानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कमलुवागांजा रोड़ से नन्हे मौर्य पुत्र धनीराम निवासी ग्राम बयोदा थाना शेरगढ़ बरेली के कब्जे से 3.08 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उसने ब ताया कि वह स्मैक कुछ दिन पहले अटरिया रोड़ रूद्रपुर से लाया था।
शराब के साथ एक गिरफ्तार
नैनीताल जिले में लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के चौडाघाट गौला नदी किनारे से ढोरा डैम नजीमाबाद किच्छा उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 65 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।