देहरादून और नैनीताल पुलिस ने नौ नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, अफीम, स्मैक और शराब बरामद
उत्तराखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ देहरादून और नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है। देहरादून पुलिस ने अफीम और स्मैक के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, नैनीताल पुलिस ने तीन शराब तस्कर पकड़े।
देहरादून में राजपुर थाना पुलिस ने 310.5 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान ग्राम ब्राह्मण वाला जाने वाले मार्ग के पास से पुलिस ने कमल सिंह नेगी पुत्र मनोहर सिंह नेगी निवासी ग्राम तुलोवाला पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया।
स्मैक के साथ पांच पकड़े
नेहरू कालोनी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 13 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बाइक सवार अर्जुन जुयाल पुत्र स्वर्गीय विजय जुयाल निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून और शुभम नेगी पुत्र राजेंद्र नेगी निवासी नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया।
उधर, त्यूनी पुलिस ने 7.5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मोरी रोड त्यनी में चेकिंग के दौरान यशपाल पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम बेनोल थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी और अंकित पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम नानाई थाना मोरी जनपद उतरकाशी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि वे स्मैक पीने का आदि हैं। शुरुआत में दोस्तो से स्मैक मिल जाती थी। लत पड़ने के बाद पीने के लिए रुपये की जरूरत के लिए उसने स्मैक बेचनी शुरू की।
वसंत बिहार पुलिस ने 6.03 ग्राम स्मैक के साथ एक इनोवा कार सवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जोगेंदर सिंह शेर सिंह निवासी गांधी ग्राम संगम विहार देहरादून है।
अवैध शराब के साथ तीन तस्कर पकड़े
नैनीताल जिले की लालकुआं पुलिस ने दो तस्करों से चार पेटी शराब बरामद की। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान वैहगआर कार से उक्त शराब बरामद की गई। इस मामले में कार सवार हल्दुचौड लालकुआं निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी ग्राम पाडलीपुर मोटाहल्दू थाना लालकुआं जिला नैनीताल को अवैध शराब की बिक्री करते हुए 48 पव्वे अवैध देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।