वाममोर्चे ने की बागेश्वर में भाजपा हराओ, धर्म निरपेक्ष ताकतों को जिताने की अपील
उत्तराखंड में वाममोर्चा ने बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी को हराने और धर्म निरपेक्ष ताकतों को जिताने की अपील की। देहरादून में आयोजित वाममोर्चा की बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक सीपीएम राज्य कार्यालय में समर भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में भाजपा के कुशासन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार हरेक क्षेत्र में विफल साबित हुई है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी सदभाव बिगाड़ने का सुनियोजित ढंग से कार्य कर रही है। पुरोला से लेकर सहसपुर तथा राज्य में अनेक घटनाएं इसके उदाहरण मात्र है। वक्ताओं ने कहा राज्य में भयंकर आपदा के लिए सरकार की कमी के साथ ही अनियोजित विकास सीधेतौर पर जिम्मेदार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि वाममोर्चा भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएगा। इसके तहत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन, धरने तथा सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। बागेश्वर में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफ्तारी को वाममोर्चे ने अलोकतांत्रिक कार्रवाई कह। साथ ही गिरफ्तारी की निन्दा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर आपदा में मारे के लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव जगदीश कुड़ियाल, सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सीपीआई माले के सचिव इन्द्रेश मैखुरी, राजेन्द्र पुरोहित ,कैलाश पाण्डेय, अशोक शर्मा, अनन्त आकाश ने विचार व्यक्त किए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।