ग्राफिक एरा में दीपावली महोत्सव, देश की विभिन्न संस्कृतियों के दिखे दिलकश नजारे, नाचे और झूमे छात्र-छात्राएं

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित इस समारोह हिंदी के साथ ही तेलगू, कन्नड़, तमिल पंजाबी, मराठी, गढ़वाली, कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े गीतों के जरिये युवाओं ने विभिन्नता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की एक बड़ी विशेषता यह रही कि चेयरमैन से लेकर डीन तक ने मंच पर आकर समां बांध दिया। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने युवाओं को कामयाबी के गुर बताये।
डॉ घनशाला ने कई गीत सुनाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने उनके साथ कई गीत गाये। श्रीमती घनशाला ने एकल गीत गाकर भी खूब वाहवाही लूटी। प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एच एन नागराजा के कन्नड़ गीत और डीन डॉ डी आर गंगोटकर ने मराठी गाने पर थिरककर अपनी छाप छोड़ी।
छात्र-छात्राओं प्रिया सिंह, नम्रता पंत, रितिका सिंह, तान्या कौशिक, श्रव्या लक्ष्मी, प्रतिमा, सैम, नीलिमा, हर्षित और ध्रुव अग्रवाल की प्रस्तुतियां भी बहुत पसंद की गईं। दीपों के त्योहार पर अपने घर न जा पाने वाले छात्र-छात्राएं हर साल दीपावली पर यह रोचक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस बार कार्यक्रम में विदेशी छात्र-छात्राएं भी बहुत उत्साह के साथ शामिल हुए। समारोह का संचालन साहिब सबलोक ने किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।