Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 30, 2025

भारत में कोरोना के नए केस में आई कमी, हर दिन जुड़ रही हैं पिछली मौत, उत्तराखंड में मामूली बढ़ोत्तरी

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं, हर दिन मौत का अपडेट आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है। हर दिन पुरानी मौतों को आंकड़ों में जोड़ा जा रहा है। उत्तराखंड में नए संक्रमितों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। यहां भी दो दिन बाद एक मरीज की मौत हुई। मंगलवार 27 सितंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3208 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 32 मौत दर्ज की गई। इनमें 22 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। ऐसे में अब तक कोरोना से मरने वालो की कुल संख्या 528562 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 4255 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। अब तक कुल 44004553 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 42358 है। सोमवार को 1408253 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। देश में अब तक कुल 2178243967 वैक्सीनेशन हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 26 सितंबर को कोरोना के 4116 नए संक्रमित और 20 मरीजों की मौत, रविवार 25 सितंबर को कोरोना के 4766 नए संक्रमित और 23 लोगों की मौत, शनिवार 24 सितंबर को कोरोना के 4893 नए संक्रमित और 38 लोगों की मौत, शुक्रवार 23 सितंबर को कोरोना के 5375 नए संक्रमित और 20 मौत, गुरुवार 22 सितंबर को कोरोना के 5431 नए संक्रमित और 26 लोगों की मौत, बुधवार, 21 सितंबर को कोरोना के 4491 नए संक्रमित और 33 लोगों की मौत, मंगलवार 20 सितंबर को कोरोना के 4037 नए संक्रमित और 15 लोगों की मौत हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में दो दिन बाद हुई एक मरीज की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। नए संक्रमितों की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं, दो दिन बार फिर एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। सोमवार 26 सितंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात नए संक्रमित मिले और एक मरीज की मौत हुई। इससे पहले रविवार 25 सितंबर को तीन नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 569 केंद्रों में 5626 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, (खबर आगे भी जारी है)-2022.09.26 Health Bulletin

कोरोना से अब तक 7751 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104065 हो गई है। इनमें से 99833 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 38 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 131 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7751 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 333 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.32 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.93 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Chcete se dozvědět tajemství úspěšného pěstování zeleniny na zahradě? Nebo potřebujete tipy na rychlé a chutné recepty? Navštivte náš web plný užitečných rad a lifestylových triků pro každodenní život. Zde najdete inspiraci pro zdravé jídlo, praktické nápady pro domácnost a mnoho dalších užitečných informací. Připojte se k naší komunitě a objevte nové možnosti pro zlepšení kvality života! Zkroucené vrcholky rajčat: Hlavní příčina Vyzkoušejte tyto užitečné triky pro každodenní život a objevte nové recepty pro vaření. Naše články o zahradničení vám pomohou vytvořit dokonalou zahradu. Získejte užitečné rady a tipy, které vám usnadní každodenní život.