इधर पांच राज्यों के निपटे चुनाव, उधर बढ़ाए जा रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम, लगातार तीसरे दिन कीमतें बढ़ीं
गुरुवार 6 मई, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है।
भारत में जिस तेजी से साथ कोरोना फैल रहा है, उसी हिसाब से राज्यों और प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है। वाहन घरों में खड़े हैं। आवश्यक सेवा के तौर पर पेट्रोल पंप खुले हैं। साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। आज गुरुवार 6 मई, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है।
पांच राज्यों में चुनाव के दौरान स्थिर रही कीमतें
पिछले दो महीनों से पांच राज्यों में चुनावों के चलते रिटेल फ्यूल के दामों में शांति चल रही थी। जैसे ही चुनावी नतीजे आए, तो तेल के दाम भी बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को पेट्रोल में 15 और डीजल में 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसों की वृद्धि की थी। इसका मतलब है कि तीन दिनों में पेट्रोल 69-78 पैसे मंहगा और डीजल 82-88 पैसे महंगा हो चुका है।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत
अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.74 से बढ़कर 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 81.12 से बढ़कर 81.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.12 से बढ़कर 97.34 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल भी 85.19 से बढ़कर 88.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 92.70 से बढ़कर 92.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.09 से बढ़कर 86.53 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.92 से बढ़कर 91.14 रुपए और डीजल की कीमत 83.98 से बढ़कर 84.26 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
हर दिन बदलती हैं कीमत
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज किया जाता है। क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं।
एक मैसेज से जाने शहर का हाल
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
मोदी सरकार ऐसे ही तो बेवकूफ बना रही है जन्ता को.
डीजल पेट्रोल पर लूट मचा रखी है, भक्तो खेल समझो