आंगनबाड़ी यूनियनों की बैठक संयुक्त संघर्ष करने का निर्णय, सीपीआइएम की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक कल से
उत्तराखंड में सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सेविका कर्मचारी यूनियन, इंटक से संबद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत और एक्टू से संबद्ध आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की संयुक्त बैठक में मिलकर संघर्ष करने का संकल्प किया गया। देहरादून में जानकी चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सीटू के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सचिव लेखराज, इंटक के जगदीश बहुगुणा ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर तीनों यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा icds का बजट कम कर दिया गया है। इससे इस योजना पर संकट के बादल छा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आंगनवाड़ी के मानदेय में वृद्धि नही की गई है। उन्हें सरकार एक हजार रुपये का झुनझुना पकड़ा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है।
इस कारण उन्होंने अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगी। इस अवसर पर सीटू से संबद्ध यूनियन से चित्रकला, उर्मिला देवी, लक्ष्मी पन्त, इंटक से संबद्ध यूनियन से उमा देवी बहुगुणा, एक्टू से संबद्ध यूनियन से दीपा पांडे, दीपा पन्त, भगवती देवी, सरोज पन्त आदि उपस्थित थीं।
सीपीआइएम की राज्य कमेटी की बैठक 21 व 22 को
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तराखंड राज्य कमेंटी की दो दिवसीय बैठक 21 व 22 अगस्त 2021 को पार्टी के राज्य मुख्यालय देहरादून में आयोजित की जाएगी। बैठक ने राज्य की राजनैतिक स्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिये जाएंगे। इसी सन्दर्भ में पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं राज्य प्रभारी बीजू कृष्णनन 22 अगस्त को अपराह्न तीन बजे पार्टी राज्य कार्यालय 81 न्यू पार्क रोड, गांधी ग्राम निकट कांवली रोड, देहरादून में एक पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।