राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की हाई पावर कोर कमेटी का फैसला, इस दिन कराए जाएंगे द्विवार्षिक चुनाव, ये हैं नियम व शर्तें
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक में द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय किया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक में द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय किया गया। तय किया गया कि इस सम्बन्ध में परिषद के समस्त जिला अध्यक्ष व मंत्री, समस्त उप शाखाओं, केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, मंडलीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ ही परिषद के घटक संघों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र प्रेषित किए जाएंगे। चुनाव चार अक्टूबर को होंगे।
परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरूण पांडे ने बताया कि परिषद की हाई पावर कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिहं ने की। इसमें परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न कराये जाने का निर्णय किया गया। चुनाव चार अक्टूबर को नगर निगम सभागार देहरादून में कराए जाएंगे। इस सम्बन्ध में परिषद के समस्त जिला अध्यक्ष/मंत्रीगण के साथ ही समस्त उप शाखाओं, केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, मण्डलीय अध्यक्ष/महामंत्री एवं परिषद के घटक संघों के प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
पत्र में समस्त को अवगत कराया जायेगा कि विगत लम्बे समय से कोविड-19 के प्रभाव के कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के द्धिवार्षिक चुनाव/अधिवेशन नहीं कराये जा सके। इस सम्बन्ध में शासन की ओर से भी चुनाव कराने के लिए समय-समय पर पत्र जारी किये गये हैं।
उक्त परिपेक्ष्य में सचिव कार्मिक उत्तराखण्ड शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को मान्यता प्राप्त संघो/परिसंघों के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कोविड-19 के मानकों का परिपालान करते हुए अनुमति प्रदान करने के निर्देश जारी किये गये हैं। कार्मिक विभाग उत्तराखण्ड शासन के उपरोक्त उल्लेखित आदेशों के आलोक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड का द्धिवार्षिक चुनाव कराया जाना अति आवश्यक हो गया है। क्योंकि चुनाव में परिषद के संविधान के अनुसार प्रतिभाग करने हेतु प्रत्येक जनपद से पांच/उपशाखा से दो नामित प्रतिनिधि एंव प्रत्येक घटक संघ से अध्यक्ष/महामंत्री अथवा दो नामित प्रतिनिधि को ही प्रतिभाग करना है। इसलिए कोविड-19 के प्रतिबंन्धों के दृष्टिगत अधिवेशन के स्थान पर दिनांक 04.10.2021, को नगर निगम सभागार देहरादून में चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
इन शर्तों के तहत होगा चुनाव
-समस्त जनपद/उपशाखाओं के निर्वाचन (जिनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है) उक्त तिथि से एक सप्ताह पूर्व सम्पन्न करते हुए मतदाता सूची के लिए प्रतिनिधियों के नाम दिनांक 30.9.2021 तक उपलब्ध कराया जाय।
-प्रत्येक घटकसंघ/जनपद/उपशाखा द्वारा परिषद का वार्षिक सदस्यता शुल्क निर्वाचन से पूर्व परिषद के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष के पास जमा कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में मतदान से वंचित किया जा सकता है।
-निर्वाचन एंव मतदान की प्रक्रिया परिषद के संविधान के अनुसार निर्वाचन की तिथि को ही सम्पन्न की जायेगी।
-निर्वाचन प्रतिभाग के लिए समस्त प्रतिनिधियों को निर्वाचन की तिथि दिनांक 4.10.2021 को पूर्वाहन 11 बजे तक नगर निगम सभागार देहरादून में उपस्थित होना अनिवार्य है।
-पत्र द्वारा समस्त से अनुरोध किया जा रहा है कि पत्र में उल्लेखित तथ्यों के दृष्टिगत अपने स्तर से कार्यवाही सम्पन्न करते हुए निर्धारित तिथि तक निर्वाचन में प्रतिभाग के लिए नामित प्रतिनिधियों के नाम उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी उपस्थिति निर्धारित तिथि एंव समय पर नगर निगम सभागार देहरादून में सुनिश्चित करने का कष्ट करेगे।
बैठक में ठा. प्रहलाद सिंह, नन्द किशोर त्रिपाठी, शक्ति प्रसाद भट्ट, अरूण पाण्डे, चौधरी ओमवीर सिंह, गुड्डी मटुडा, रेणु लाम्बा, आरपी जोशी, बाबूखान, राकेश ममगाई आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।