लोगों को कर रहा था सावधान, उस पर ही गिरा पहाड़ी का मलबा, दबने के बाद करता रहा भगवान भजन, ऐसे बची जान

सड़क कटिंग के कार्य के दौरान लोगों को सावधान कर रहे मजदूर के ऊपर ही पहाड़ी का मलबा आ गिरा। इससे मजदूर दब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह उसे मलबे के नीचे से सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना उत्तरकाशी जिले में मनेरी कामर मार्ग की है।
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से करीब बीस किलोमीटर दूरी पर स्थित मनेरी-कामर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां सड़क कटिंग के कार्य के दौरान एक मजदूर रास्ते में खड़ा होकर ग्रामीणों को वहां आने से रोक रहा था। वह लोगों को सावधान कर रहा था कि इधर मत आओ। यहां पहाड़ी से मलबा गिर सकता है। तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा और उक्त मजदूरी ही मलबे में दब गया।
यह घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। उससे मलबे के नीचे दबे होने पर ऐसी स्थिति बन गई कि आसपास पत्थरों के बीच के बीच के स्थान पर वह सुरक्षित मिट्टी में दबा रहा। भीतर से उसके देवी देवताओं का आह्वान करने की आवाज आ रही थी। मलबे के भीतर ही वह भगवान भजन करता रहा। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि मजदूर के सिर पर हेलमेट था, इससे उसके सिर पर चोट नहीं लगी। साथ ही उसके आसपास बड़े पत्थरों के कारण उससे सांस लेने की जगह भी बनी हुई थी। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसके हल्की फुल्की चोट आई।
उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।