ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में देबोथान का आयोजन, भू कानून पर चर्चा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदू कुमार पाण्डेय ने कहा कि बेहतर विकास के लिए हमें सतत व समावेशी विकास पर ज़ोर देना चाहिए। आज वह ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित देबोथान में छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में इन्दु पाण्डेय ने कहा कि राज्य में कृषि भूमि के सर्वोत्तम उपयोग से ही अनुकूल लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वीसी नौटियाल ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट और समग्र विकास सह संबंधित हैं। उत्तराखंड की भौगोलिक, आर्थिक और सामाजिक स्थितियों को समझना आवश्यक है। राज्य के लोगो के समग्र विकास के लिए सही बदलाव होने जरूरी हैं। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक जय सिंह रावत ने कहा कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए भूमि सुधार व व्यावहारिक कानून बनाना जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजित सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने देश के परिदृश्य पे अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में पहला स्थान दफाजा पेंशन, दूसरा स्थान कौशल और तीसरा स्थान अंकित त्यागी ने हासिल किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।