स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
देहरादून में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है।

देहरादून में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है।
पटेलनगर पुलिस के मुताबिक शिमला बाईपास रोड पर ग्रास फार्म बड़ोवाला में दो स्कॉर्पियो और बाइक के बीच टक्कर की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त राजेंद्र सिंह रावत पुत्र राम सिंह रावत निवासी कांति मार्ट, हरभज वाला, थाना पटेल नगर के रूप में की गई। मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।





