स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला, मारी गई पांच गोलियां, हमलावर हिरासत में

स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको बुधवार दोपहर एक फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रॉबर्ट फ़िको को गोली मारे जाने के बाद अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उन्हें ब्रातिस्लावा जैसे छोटे से शहर में गोली मार दी गई थी। बुधवार शाम रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलीनाक ने कहा कि गोली मारे जाने के बाद रॉबर्ट फ़िको की तीन घंटे तक सर्जरी चली। उनकी स्थिति ख़राब है। स्लोवाकिया के राष्ट्रपति और अन्य राजनेताओं ने इस गोलीबारी को लोकतंत्र पर हमला बताया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कथित हमलावर को मौक़े से ही हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन अभी तक औपचारिक तौर पर प्रशासन ने उनकी पहचान नहीं की है। कुछ अपुष्ट मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि संदिग्ध हमलावर एक 71 साल का लेखक और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्लोवाकियाई टीवी स्टेशन टीए3 की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी से करीब 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हाउस ऑफ कल्चर के बाहर चार गोलियां चलाई गईं। इसके बाद 59 वर्षीय फिको के पेट में गोली लग गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे के आसपास हुआ। उस समय पीएम फ़िको एक सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र में सरकारी बैठक ख़त्म करने के बाद लोगों का अभिवादन कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस हमले के फ़ुटेज में एक शख़्स को बंदूक़ निकाल कर प्रधानमंत्री पर पाँच बार गोली चलाते देखा जा सकता है। इसके फ़ौरन बाद पीएम के सुरक्षागार्ड और उनके सुरक्षा घेरे के अन्य लोग उन्हें गाड़ी में ले गए। पीएम को पास के अस्पताल तक एयरलिफ़्ट कर के ले जाया गया। इसके बाद उन्हें हैंडलोवा के बांस्का बिस्ट्रिका के एक अन्य अस्पताल तक पहुंचाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्लोवाक टीएएसआर समाचार एजेंसी ने कहा कि संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने संसद के एक सत्र के दौरान घटना की पुष्टि की और इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। खबरों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री को हेलिकॉप्टर द्वारा बंस्का बायस्ट्रिका ले जाया जा रहा था, क्योंकि स्लोवाक की राजधानी ब्रातिस्लावा बहुत दूर थी। खबरों में कहा गया कि अगले कुछ घंटे उनकी जिंदगी का फैसला करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिको को रूस का समर्थक बताया जाता है और वह पिछले साल से प्रधानमंत्री हैं। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार गोलीबारी में घायल होने के बाद उनकी हालत नाजुक है। फिको के सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार को पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा गया कि उनको कई बार गोली मारी गई। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक पश्चिमी नेताओं ने इस फायरिंग पर दुख जताया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।