तबादले को लेकर डीडीओ ने महिला जेई को गेस्ट हाउस में बुलाया, किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के पुरोला में महिला जेई से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी जिला विकास अधिकारी विमल कुमार को पुलिस ने मोरी रोड के डेरिका से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, स्थानीयजनों में आरोपित जिला विकास अधिकारी की हरकतों को लेकर आक्रोश है। स्थानीय लोगों की मांग थी कि आरोपित जिला विकास अधिकारी को पहले पुरोला में जनता के सामने लाना चाहिए था।
दरअसल, गत मंगलवार को विकास खंड पुरोला में तैनात एक महिला कर्मी ने जिला विकास अधिकारी पर लोनिवि के बंगले में बुलाकर अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। आरोप हैं कि उत्तरकाशी के प्रभारी डीडीओ ने पुरोला में तैनात महिला जेई को बीते मंगलवार को ट्रांसफर के मामले में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बुलाया। इस दौरान डीडीओ ने बीडीओ को अपने कक्ष से बाहर भेजा, जिसके बाद डीडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की। आरोपी ने महिला जेई पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। जेई ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन पकड़ते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला जेई ने किसी तरह खुद को बचाया और वहां से भागी। इस मामले में महिला जेई ने आरोपी के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर दी थी।