डीसीए चंपावत ने डीसीए नैनीताल B को पराजित कर तीन विकेट से जीता सीएयू अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का खिताब

बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल B 48.1 ओवरों में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें नैनीताल B की ओर से आरूष मलकानी ने 04 चौके और 03 छक्के की मदद से 64 (69), दिव्या प्रताप सिंह ने 02 चौकों की मदद से 20 (44), गौरव अधिकारी ने 02 छक्कों की मदद से 19 (34), हर्षित सदाना ने 03 चौकों की मदद से 17 (37) तथा आयुष नैथानी ने 02 चौके 01छक्के की मदद से 16 (10) रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीसीए चंपावत की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपचंद ने अपने 10 ओवरों में 03 मेडन में 35 रन देकर 4 विकेट, सिद्धार्थ गुप्ता ने अपने 09 ओवर में 53 रन देकर 03 विकेट, हर्ष राणा कप्तान ने अपने 10 ओवरों में 03 मेडन 18 रन देकर 02 विकेट तथा करण सिंह ने अपने 5.1 ओवरों में 01 मेडन 16 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए चंपावत की टीम ने 36.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान में 188 रन बनाकर जीत हासिल की। डीसीए चंपावत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लोकेश सामंत 107(87), अभिषेक गोस्वामी 33 (48), कप्तान हर्ष राणा ने 16 (17) रनो का योगदान किया। डीसीए नैनीताल B की ओर से इशान बेलवाल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर, आरूष मलकानी ने 10 ओवर में 2 मेडन में 45 तथा गौरव अधिकारी ने 5 ओवरों में 14 रन दिए। डीसीए चंपावत ने यह मैच 03 विकेटों से जीता विकेटों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज फाइनल के मैन ऑफ द मैच चंपावत के लोकेशन सामंत, बेस्ट बॉलर नैनीताल बी के आरूष मलकानी, मैन ऑफ द सीरीज नैनीताल B के आरूष मलकानी, इमर्जिंग प्लेयर डीसीए चंपावत के सिद्धार्थ गुप्ता, बेस्ट विकेट कीपर डीसीए चंपावत के पीयूष सिंह रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS) के मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल रहे। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, पूर्व सचिव पीसी वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष अमर सिंह मेघवाल, सीएयू के सीईओ मोहित डोभाल, सीएयू डर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के ऑब्जर्वर राजबीर भंडारी, डीसीए देहरादून अध्यक्ष नीनू सहगल, डीसीए हरिद्वार के सचिव इन्द्र मोहन बर्थवाल आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।