महिला उत्तरजन की बेटियों ने अभावग्रस्त बच्चों को वितरित की दीपावली की मिठाई, फुलझड़ियाँ और चक्रियाँ
आज दीपावली के अवसर पर महिला उत्तरजन से जुड़ी महिलाओं ने देहरादून में बल्लुपुर और काली मन्दिर रायपुर रोड के झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले अभावग्रस्त बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान उन्होंने गरीब बच्चों को मिठाई बांटी। उन्हें फुलझड़ियां और चक्री देकर उनकी खुशियों में शामिल होने की पहल की। इसके लिये उन्होंने अपने आपस में सहयोग करने के अलावा अपनी शिक्षिकाओं, गुरुजनों और परिचितों से कुछ धनराशि एकत्र की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इन छात्राओं ने ओएनजीसी महिला पॉलिटेकनिक में महिला उत्तरजन की एक टीम बनाई थी और 22 जनवरी 2022 में भी इसी तरह अपनी शिक्षिकाओं और अन्य लोगों के सहयोग से धनराशि एकत्र कर गरीब बस्तियों में 100 कंबल, स्वेटर और दूसरे गरम कपड़े वितरित किए थे। ये वितरण श्रमिकों के बच्चों के बीच जाकर किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बार दीवापली में भी महिला उत्तरजन से जुड़ी महिलाओं ने अभावग्रस्त बच्चों के पास जाकर उनको मिठाइयाँ, फुलझड़ियां और चक्री बांटने की योजना बनाई। इसके लिये उन्होंने पटाखे और मिठाइयाँ खरीदी। खुद अलग-अलग पैकिंग की।आज सुबह 7-30 बजे बल्लूपुर और काली मंदिर रायपुर रोड के 50 से अधिक बच्चों को पूजा बिष्ट, सपना, आरती, भाग्यरथी, महिमा और सुमन ने बच्चों को मिठाई, फुलझड़ियाँ और चक्रियां बांटीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्य के लिए उन्हें शिक्षिकाओं में बीना कंडारी, अनुपमा, पूनम, रश्मि, प्रेमलता, संध्या, पार्वती, शिवानी पेटवाल, रीना पटवाल, मनवरसिंह रावत, सुषमा रावत, रोहन नेगी, अपूर्व आनन्द, लोकेश नवानी, विजय जुयाल के साथ ही छात्राओं में भाग्यरथी, प्रियंका, शैली, महिमा, सुमन, मेघा, आरती, सुप्रिया, दीपक नेगी, विपिन पंवार, अमीषा, विशाखा, रेखा, सरिता, विकास कुमार, ऋतु, नीतू और कार्तिकी ने यथासम्भव आर्थिक मदद कर सहयोग दिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




