बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, जानिए चारों धाम के कपाट कब होंगे बंद
आज शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे के मौके पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। आगामी 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर विधिविधान से बदरीनाथ मंदिर के कपाट साथ बंद होंगे। इससे पहले अन्य तीन धामों के कपाट बंद होने की तिथि तय हो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया को बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी की उपस्थिति में बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट पंचांगगणना कर कपाट बंद होने की तिथि तय की। वहीं चार नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, गंगोत्री धाम धाम के कपाट शीतकाल के लिए दो नवंबर की दोपहर को 12:14 पर अभिजीत मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट अगले दिन 3 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परंपरा के अनुसार इस शीतकाल के लिए भाईदूज के दिन तीन नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे। वहीं, सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट एक दिन पहले 10 अक्टूबर को बंद कर दिए गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।