महिला से छेड़छाड़ के विवाद में दलित युवक और उसके माता-पिता की गोली मारकर हत्या, भाई घायल
अधिकारियों ने कहा कि अगली सुबह गुस्से में जगदीश पटेल अपने परिवार के पांच अन्य लोगों के साथ फिर से मानक अहिरवार के घर गया। इस दौरान गरमागरम बहस शुरू हो गई और हथियारबंद लोगों ने 30 वर्षीय मानक, उसके माता-पिता और उसके छोटे भाई पर गोलियां चला दी। मानक और बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई महेश अहिरवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने कहा कि जगदीश पटेल को हिरासत में लिया गया है। अन्य पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दमोह के पुलिस अधीक्षक तेनिवार ने कहा, पूरी घटना कथित तौर पर पटेल परिवार की एक महिला के उत्पीड़न को लेकर हुई। महेश अहिरवार की शिकायत के आधार पर हत्या, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अपराधों को दंडित करने के लिए कड़े कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से मध्य प्रदेश में दलितों की सुरक्षा को लेकर इलाके में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि दलित व्यक्ति और उसके माता-पिता की हत्या की उच्च स्तरीय जांच शुरू की जानी चाहिए। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।