सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जुड़े दलित नेता की हत्या, पत्नी के सौतेले माता पिता और भाई गिरफ्तार
मृतक युवक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था। सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम ने भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी से बीती 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह, जोगा सिंह की पत्नी भावना के साथ रहती थी। एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को पसंद नहीं आया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी। जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से 2022 में सल्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि दलित से विवाह करने पर युवती के सौतेले परिजन उसके पति के जान की दुश्मन बने हुए थे। इसके चलते उन्होंने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र को एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद कर लिया। भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पूरे मामले की जा जांच की जा रही है। आरोपी पकड़ लिए गये हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।