यूपी में दलित उत्पीड़नः फीस के 250 रुपये अदा नहीं करने पर छात्र की पिटाई से मौत, दलित युवक को चप्पल से पीटा
पिटाई से दलित छात्र की मौत
यूपी मेंएक प्राइवेट स्कूल में सिर्फ 250 रुपए फीस ना अदा करने पर नाबालिग दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। ये घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज बहराइच में 10 दिनों तक इलाज के बाद छात्र की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन किया, जिसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर लोगों को प्रदर्शन करते हुए जाम भी लगाया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि एक स्कूल छात्र की मौत की जानकारी मिली थी। मृतक के चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि छात्र को स्कूल में मारा पीटा गया था। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी। 14 साल का दलित छात्र एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। अध्यापक अनुपम पाठक ने 08 अगस्त को उसकी इसलिए बेरहमी से पिटाई की क्योंकि उनसे मात्र 250 रुपए की स्कूल की फीस समय से जमा नहीं करवाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, अगले ही दिन उसके भाई ने दो महीनों की फीस ऑनलाइन भेज दी थी। तब तक देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल छात्र की बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया, बृजेश स्कूल से वापस घर आया तो उसकी हालत काफी खराब थी। उसे पास के एक डॉक्टर को दिखाया लेकिन कई दिन के इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला। फिर उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 17 अगस्त को बृजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दलित युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मामला छपार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का बताया जा रहा है। गांव के प्रधान शक्ति मोहन से एक दलित युवक की कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दलित युवक को प्रधान ने अपनी घर पर बुलाया और उसे चप्पलों से पीटा। इस दौरान प्रधान ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना की वीडियो मौके पर मौजूद एक युवक ने बना ली और उसे वायरल कर दिया। वीडियो को पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन विधायक अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद एसएसपी विनीत जायसवाल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी प्रधान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजस्थान में भी हुई थी पिटाई से मौत
राजस्थान में जालौर जिले के प्राइवेट स्कूल में दलित छात्र की टीचर के हाथों नौ साल के दलित छात्र की पिटाई और इसके 23 दिन बाद उसकी मौत का मामला सामने आया था। यह पिटाई कथिततौर पर दलित छात्र के मटके से पानी पीने पर की गई। टीचर ने बच्चे को इतने जोर से थप्पड़ जड़ा की उसकी तबीयत बिगड़ गई। कई दिनों तक बच्चे के परिजन उसे अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में इलाज को लेकर भटकते रहे। आखिरकार शनिवार को अस्पताल से बुरी खबर सामने आई। शनिवार 13 अगस्त की सुबह 11 बजे दलित छात्र इंद्र कुमार ने अहमदाबार के सिविल अस्पलताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया था। मामला सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर का था। छात्र तीसरी कक्षा में था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।