वरिष्ठ पत्रकार की बेटी से साइबर धोखाधड़ी, अकाउंट से उड़ाए 37000 रुपये
उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं दिव्य हिमगिरि के संपादक कुँवर राज़ अस्थाना की बेटी के बैंक एकाउंट से एक अनजान शख्स ने साइबर धोखाधड़ी करके 37000 रुपए उड़ा दिए। साइबर ठग ने खुद को अस्थाना का मित्र बताकर बेटी को फ़ोन करके कहा कि आपके पिता ने 13000 रुपए आपके गूगल पे एकाउंट में भेजने को कहा है। क्या आपका यही नंबर है गूगल पे का। बिटिया ने हाँ कर दिया। इसके बाद उसने ऐसा खेल खेला कि बेटी के खाते से 37000 रुपये साफ हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि ठग ने एक फ़र्ज़ी ट्रांजेक्शन मैसेज भेजकर कहा कि गलती से आपको 30,000 रुपए चले गए हैं। आप मुझे 17,000 रुपए वापिस कर दो। इस प्रकार आस्थाना की बेटी ने 17,000 रुपये उसी अकाउंट में वापस कर दिए। उसने बाद फिर ठग ने दोबारा से फ़र्ज़ी ट्रांजेक्शन मैसेज भेजा और कहा कि यह ट्रांजेक्शन किसी और को करना था, गलती से आपको चला गया। इस बार उसने 20,000 रुपए और ठग लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह सब कुछ चंद मिनटों में ही हो गया। पत्रकार की बेटी को ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उनके मोबाइल पर बैंक से डिडक्शन के मैसेज आने शुरू हुए और चार ट्रांसक्शन में उनका बैलेंस घटने लगा। ठगे जाने का अहसास होने पर बिटिया ने अपने पिता को फ़ोन किया। पिता ने बिना देरी किये बैंक के पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और साइबर पुलिस के ऑनलाइन शिकायत नंबर 1930 पर कॉल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद साइबर टास्क फोर्स के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज की। उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा को भी व्यक्तिगत रूप से इस ठगी की जानकारी दी। साइबर टास्क फोर्स ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।