साइबर ठगों ने खाते से निकाले आठ लाख रुपये, नैनीताल पुलिस की सक्रियता से वापस हुई रकम
साइबर क्राइम की समय से सूचना मिलने पर नैनीताल पुलिस भी हरकत में आई और पुलिस के प्रयासों से पीड़ित के खाते में आठ लाख की रकम वापस हो गई। पुलिस के इस प्रयास की सभी तरफ सराहना की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सुरेश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व पदमादत्त भट्ट निवासी विदरामपुर चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल ने क्राईम सैल के हेल्पलाइन नंबर 8171200003 पर 02 जून 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि उन्होंने shine.com (नौकरी पोर्टल) पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया था। इसकी सर्विस उपलब्ध न कराने के कारण उनके मोबाइल नंबर पर पैसा रिफंड करने का एक फोन आया। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि उसकी मेल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। उसमें रिफंड फार्म भरने के साथ ही 10 रुपये का भुगतान कर देना।
बताया गया कि उसने अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के डेबिट कार्ड से 10 रुपये का भुगतान किया। इसके पश्चात उससे दो खातों से अलग अलग तीन लाख रुपये व पाँच लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में विवेचना में साईबर सैल टीम ने अति कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खातो की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर कोटक महेन्द्रा बैंक से पत्राचार किया। बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि pay-u गेटवे के माध्यम से राशि निकाली गई। इस पर पुलिस ने pay-u गेटवे से सम्पर्क कर पीड़ित के खाते से उसी दिन ही तीन लाख रुपये निकासी से रुकवा दिए। ठगी गयी शेष धनराशि पांच लाख के संबंध में संबंधित गेटवे से लगातार पत्राचार किया गया। इस पर 17 जून को गेटवे से पांच लाख रुपये की धनराशि को रुकवाया गया। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की लोकेशन पता कर ली गई है। शीघ्र ही साइबर ठगों के गिरोहों को गिरफ्तार किया जायेगा।
पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल नजदीकी थाना व साईबर सैल के मोबाइल नंबर- 8171200003 पर सूचना देने में हिचक न करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।