देहरादून एक्सप्रेस वे व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग शुरू होने पर बढ़ेगी कई गुणा भीड़, स्थाई इंतजाम करे सरकारः धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन शुरू होते ही जिस प्रकार से उत्तराखंड की तरफ रुख करने वालों की भीड़ में इजाफा हो रहा है और आने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने में शासन प्रशासन की सांसें उखड़ रही हैं। यह स्थितियां आने वाले समय में और भायवाह हो जाएंगी। अगर सरकार ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए समय पर भीड़ प्रबंधन के स्थाई इंतजाम नहीं किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के साथ साथ श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसके साथ ही श्री कैची धाम यात्रा के अलावा अनेक सिद्ध पीठों और अपने अपने पैतृक गांवों में उत्तराखंड के प्रवासी लाखों की संख्या में उत्तराखंड पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मई जून में ही स्कूलों के अवकाश के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं। यह संख्या आने वाले तीन वर्षों में कई गुणा बढ़ने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि दिल्ली देहरादून का निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाई के तैयार होने पर दिल्ली से देहरादून का समय घट जाएगा। साथ ही ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन के दो तीन साल में शुरू होने की संभावना है। इनके शुरू होते ही उत्तराखंड आने वालों की संख्या में कई गुणा इजाफा हो सकता है। इसके कारण भीड़ नियंत्रण करना अपने आप में एक अलग ही काम होगा। इसका बहुत वैज्ञानिक तरीके से अभी से प्रबंधन की योजना सरकार को बनानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि राज्य के पास भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ के जवान व किसी प्रकार की दुर्घटना या आपदा होने पर उससे निबटने के लिए क्विक रेस्पॉन्स बल होना चाहिए। धस्माना ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री को मिल कर एक सुझावपत्र भी सौंपेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।