क्राइम मुक्त यूपी? बीए की परीक्षा देकर घर लौट रही युवती की बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर की हत्या
अपराध, अपराधिक वारदातों से यूपी का पीछा नहीं छूट रहा है। हालांकि, भाषणों में कहा जाता है कि यूपी क्राइम मुक्त है। अपराधी सिर भी नहीं उठा सकता है। इसके बावजूद पुलिस अभिरक्षा में माफिया की हत्या हो जाती है। अब जालौन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है। बताया जा रहा है कि ऐंधा गांव की रहने वाली रोशनी अहिरवार (20) पुत्री मान सिंह अहिरवार सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। जब वह परीक्षा देने के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे। इसमें एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे से गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती के माता-पिता ने राज अहिरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि अहिरवार से पूछताछ की जा रही है। जमीन पर खून से लथपथ युवती और उसे देखते स्थानीय लोगों और पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की काफी आलोचना की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती कॉलेज यूनिफॉर्म में है और उसके पास ही तमंचा देखा जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। दो दिन पहले ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने टीवी कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि क्या गोदी मीडिया के भेड़िए और बीजेपी भी इस मौत का जश्न मनाएगी?

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।