एसआरएचयू में वन्यजीव पर रचनात्मक प्रदर्शनी, फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता से दिया संरक्षण का संदेश
देहारदून में डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), जौलीग्रांट में लिटरेरी एंड फाइन आर्ट्स कमिटी ने वाइल्ड लाइफ प्रिजर्वेशन सोसायटी के सहयोग से वन्यजीव पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिभागियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ. दुष्यंत गौड़ और डॉ. संजॉय दास, डॉ.संचिता पुगांजडी सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि वन्यजीव हमारी पारिस्थितिकी का अभिन्न हिस्सा हैं। कला, संस्कृति और शिक्षा के माध्यम से यदि हम लोगों में उनके संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जगा सकें, तो यह सबसे प्रभावी प्रयास होगा। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देते हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दुष्यंत गौड़ व डॉ.संजॉय दास ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत में बाघ संरक्षण के इतिहास और जंगली बाघों की सुरक्षा में वैश्विक स्तर पर भारत की अग्रणी भूमिका को दर्शाया गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रीति प्रभा ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजेता प्रतिभागी
स्केचिंग: देवांशी दास, अरुणा अरोड़ा, कृतिका सैनी
पेंटिंग: निकिता टम्टा, अनन्या बिंदलेश, खुशी गर्ग
फोटोग्राफी: आश्रय, अरिम भट्ट, खुशबु एवं शिवानी नौटियाल
फोटोग्राफी (फैकल्टी): डॉ. हरिवंद्र, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सौरभ, डॉ. किरण भट्ट, डॉ. ऋचा गर्ग, डॉ. अरविंद, डॉ. वरुणा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



