दून के न्यू पटेलनगर में सड़क धंसने से कई घरों में दरार, जनप्रतिनिधि गायब, प्रदेश और राज्य आपदाग्रस्तः धस्माना

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र हों, या मैदानी क्षेत्र। सब जगह अतिवृष्टि ने कहर बरपा रखा है। चट्टाने व पहाड़ गिरने से लोगों की मौत हो रही है। किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है, लेकिन जन प्रतिनिधि बजाय लोगों की सहायता करने के या तो दिल्ली पड़े हैं या राजधानी देहरादून में घरों में दुबके बैठे हैं। जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। यह आरोप आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के द्रोणपुरी वार्ड के नई पटेलनगर का दौरा करने के पश्चात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने पटेलनगर का दौरा किया तो वहां के हालात देखकर वह भी अचरज में पड़ गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे महनागर में हर जगह जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। पुश्ते गिरने, खुदी हुई सड़कों में गड्डों में पानी भरने से दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। न्यू पटेलनगर में मुख्य सड़क पर बीचों बीच सड़क धंस गई है। कई मीटर लंबी दरार पड़ गयी है। इसके कारण आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गयी हैं। मकानों को खतरा हो गया है। अगर मकान क्षतिग्रस्त होते हैं तो जान माल की हानि हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में क्षेत्र के भाजपा पार्षद, मेयर व क्षेत्रीय विधायक को सूचित किया, किंतु कोई भी न तो मौके पर आया ही नहीं। इसके लिए किसी अधिकारी को भेजा गया। धस्माना ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे जब उनको क्षेत्र के लोगों ने इस आपदा के बारे में बताया तो वे मौके पर पहुंचे। आते ही पूरी स्थिति का जायज़ा लेने के बाद जिलाधिकारी को मोबाइल से स्थिति के बारे में बताया। उनको लोकेशन व पूरी फ़ोटो भेज कर तत्काल कार्यवाही की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी की खुदाई के कारण और बारिश अधिक होने के कारण पूरा शहर डूब गया है। महानगर में सारे विधायक बीजेपी के हैं। मेयर बीजेपी का है और मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी पूरी सरकार व प्रशासन के साथ देहरादून में रहते हैं। अगर उसकी यह दशा है तो पूरे प्रदेश के दूर दराज के इलाकों का क्या हाल होगा। इसका अनुमान लगाया जा सकता है। धस्माना ने कहा कि कोई प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में बाढ़ व प्राकृतिक आपदा की स्थिति को जानने के लिए नहीं गया। इसीलिए मुख्यमंत्री को इस काम के लिए उनको निर्देशित करना पड़ा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।