रैली निकाली, शहीदों को श्रद्धासुमन, सीपीएम का राज्य सम्मेलन शुरू, विपक्षी दलों को दबाने को एजेंसियों का दुरुपयोगः सीताराम येचुरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 7 वां राज्य सम्मेलन देहरादून में वीरेन्द्र भण्डारी नगर जैन धर्मशाला में शुरू हो गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सरकार के खिलाफ जन आन्दोलन तेज करने का आह्वान किया।
उत्तराखंड सरकार की साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ उन्होने कहा है कि इस सरकार के संरक्षण में हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन करवाकर संविधान की मूल भावना का अनादर कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का कार्य किया गया। हमारी पार्टी व वामपंथी इस कृत्य का घोर विरोध करते हैं। उन्होने राज्य के चुनाव में वामपंथी दल एकजुट होकर चुनाव लडे़ं तथा भाजपा को सत्ता से बाहर करें।
इससे पूर्व कामरेड येचुरी के भव्य स्वागत के बाद उन्होंने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा भीमराव अम्बेडकर, स्वर्गीय हेमवतीनंदन बहुगुणा, स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी, शहीद दुर्गा मल्ल, शहीद केसरी चन्द तथा उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके साथ पोलिट ब्यूरो सदस्य तपनसेन तथा, केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णणन मौजूद थे।
बाद में रैली जैन धर्मशाला पहुंची। जहाँ पार्टी के वरिष्ठ नेता बच्चीराम कौंसवाल ने पार्टी कि झण्डा फहराया तथा सभी ने शहीदों को श्रृध्दासुमन अर्पित की। इससे बाद पार्टी के खुले सत्र की अध्यक्षता गंगाधर नौटियाल, इन्दु नौडियाल तथा शिवप्रसाद देवली आदि की। सम्मेलन को सीपीआई के राज्य सचिव समर भण्डारी, सीपीआई (एम एल) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा, गढ़वाल सचिव कामरेड इन्देश मैखुरी ने शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में पूरे राज्य से 150 चुने प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जो तीन तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे ।
सम्मेलन में स्वागत समिति अध्यक्ष पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सम्मेलन में कम्युनिस्ट आन्दोलन पुरोधाओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के अवसर पर राज्य सचिव राजेन्द्रसिंह नेगी, राज्य सचिव मण्डल के विजय रावत, सुरेंद्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र जखमोला, भूपालसिंह रावत, कमरूद्दीन, अनन्त आकाश, राजा राम सेमवाल, लेखराज, दिनेश पाण्डेय, मदन मिश्रा, आर पी जोशी, आर पी जखमोला, वीरेन्द्र गोस्वामी, आर सी धीमान, भगवान सिंह राणा, युसूफ तिवारी, सुरेन्द्र रावत, हिमांशु चौहान, दमयंती नेगी, नितिन मलेठा, कमलेश गौड़, शम्भुप्रसाद ममगाई, जगमोहन रांगड, गगन गर्ग, मनीष जैन, सुधा देवली, भगवन्त पयाल, पुरूषोत्तम बडोनी, राजेन्द्रसिंह नेगी, नुरैशा, रंजन सोलंकी, विपिन उनियाल, सतीश धौलाखण्डी, उमा नौटियाल अर्जुन रावत, एस एस नेगी, किशन गुनियाल आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।