सीपीएम के राज्य सम्मेलन में साम्प्रदायिकता, कारपोरेटपरस्त और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का संकल्प, राजेन्द्र पुरोहित बने राज्य सचिव

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में सीपीएम के आठवें राज्य सम्मेलन में सांप्रदायिकता, फूटपरस्त राजनीति, कारपोरेटपरस्त, जनविरोधी तथा तानाशाही नीतियों के खिलाफ संघर्ष का निर्णय किया गया। साथ ही मजबूत पार्टी के निर्माण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गठित 25 सदस्यीय राज्य कमेटी के सचिव राजेन्द्र पुरोहित बने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कमेटी में राज्य सचिव मंडल में राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र नेगी, इन्दु नौडियाल, महेन्द्र जखमोला, भूपालसिंह, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, नितिन मलेठा, राजाराम सेमवाल चुने गये। साथ ही मदन मिश्रा, राजाराम सेमवाल, अनन्त आकाश, भगवान सिंह राणा, वीरेन्द्र गोस्वामी, सत कुमार, माला गुरूंग, कमरूद्दीन, आरपी जोशी, दमयन्ती नेगी, विजय भट्ट, कमलेश गौड़, हिमांशु चौहान, मनमोहन रौतेला, पुरूषोत्तम बडोनी, शम्भू प्रसाद ममगाई को शामिल किया गया। इसके साथ ही आमंत्रित सदस्यों में सुरेन्द्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौडियाल, सुरेन्द्र रावत शामिल किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही अखिल भारतीय सम्मेलन के लिए राजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र पुरोहित, बीरेन्द्र गोस्वामी, भूपाल सिंह रावत प्रतिनिधि तथा दययन्ति नेगी, हिमान्शु चौहान ओब्जबर, वैकल्पिक रूप से शिवप्रसाद देवली तथा शिवप्रसाद देवली चुने गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्णप्रयाग स्थित बच्चीराम कौंसवाल नगर में आयोजित सम्मेलन में प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। तथा समाज एवं फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। इससे पहले पार्टी के निर्वतमान राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों द्वारा सुझावों पर अपनी बात रखी। साथ ही रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीपीएम के पोलिट ब्यूरो सदस्य तपनसेन ने उम्मीद जाहिर की कि नयी राज्य कमेटी सम्मेलन के फैसलों को लागू करेगी। सम्मेलन में पोलिट ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद तपनसेन ने मजबूत पार्टी के लिऐ वैचारिक स्तर बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा हालांकि उत्तराखंड में पार्टी साथियों की हरेक स्तर पर जबाबदेही है। इसका पालन किया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पार्टी निश्चित तौर पर पिछली कमियों को दूर कर बृहद पार्टी के निर्माण की ओर आगे बढ़ेगी। सम्मेलन में बेरोजगारी के खिलाफ, निजीकरण एवं मौद्रिकरण, एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध, तीर्थाटन पर सरकार की मनमानी के खिलाफ, बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये। सम्मेलन में छात्र नौजवानों एवं संस्कृति कर्मियों ने जनगीत प्रस्तुत किये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में आय व्यय की रिपोर्ट एनएस पंवार तथा क्रेडिन्सियल रिपोर्ट को शम्भू प्रसाद ममगाई ने सबसे सामने रखी। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं पार्टी पर्यवेक्षक बिजू कृष्णनन ने उम्मीद जाहिर की कि पार्टी चहुमुखी विकास करेगी। साथ ही सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चमोली की जिला कमेटी का आभार व्यक्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।