नहीं रहे सीपीएम के हरिद्वार जिला सचिव एवं कर्मचारी नेता आरसी धीमान, सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल

आरसी धीमान हरिद्वार बीएचईएल के जुझारू ट्रेड यूनियन नेता थे। उन्होंने बीएचईएल के कर्मचारियों एवं श्रमिकों को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने असंगठित क्षेत्र लोगो को संगठित किया और अपनी राजनैतिक शुरुआत जनवादी नौजवान सभा से की। वह हरिद्वार एवं उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं में रहे। बीएचईएल से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय पार्टी को दिया। उनके नेतृत्व में जनता एवं राजनैतिक मुद्दों को बखूबी से उठाया गया। वह जनता के बीच लोकप्रिय थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी की ओर से दी गई जानका्री के मुताबिक, कल उनका पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे हरिद्वार बीएचईएल स्थित पार्टी कार्यालय में अन्तिम दर्शनों के लिये रखा जाऐगा। तत्पश्चात उनकी अन्तिम यात्रा निकलेगी। आज उनके निधन पर पार्टी राज्यसचिव राजेंद्र नेगी, राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, महेंद्र जखमोला, देहरादून के जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, सीआईटीयू के नेता लेखराज, यूएन बलूनी, आरपी जखमोला, भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, याकूब अली, जाहिद, अन्जुम सहित उनके परिजन तथा अन्य नेतागण अस्पताल पहुंचे। साथ ही शोक सन्तप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। देहरादून पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति कहा इनमें सचिव मंडल के इन्दु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली, अनन्त आकाश, कमरूद्दीन, माला गुरूंग, शम्भु प्रसाद ममगाई ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। तथा कहा उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।