समान विचारधारा वाले प्रत्याशियों को समर्थन देगी सीपीएम
देहरादून में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की देहरादून महानगर इकाई की बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव में समान विचारधारा वाले प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शम्भू प्रसाद ममगाई ने की। इसमें की स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीपीएम ने देहरादून नगर निगम के द्रोणपुरी वार्ड से इन्दु नौडियाल को प्रत्याशी बनाया है। वह जनवादी महिला समिति की प्रदेश पदाधिकारी भी हैं। वाणीविहार वार्ड में भगवन्त पयाल तथा धोरणखास में प्रेंमा गढ़िया पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी समान विचारधारा के पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित एवं जिला सचिव शिवप्रसाद देवली ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे एकजुटता के साथ कार्य करें। बैठक में सीटू के जिला सचिव लेखराज, किशन गुनियाल, नुरैशा अंसारी, एन एस पंवार, भगवन्त पयाल, रविंद्र नौडियाल, रामसिंह भंडारी, अनुराधा, अनिता रावत, कुसुम नौडियाल, अभिषेक भंडारी, गगन गर्ग, उदय राम, राजेन्द्र शर्मा, अय्याज खान, शैलेन्द्र परमार आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन कामरेड अनन्त आकाश ने की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।