माकपा ने मांगा सीएम से इस्तीफा, किसान मजदूरों के आंदोलन को समर्थन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हाईकोर्ट उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को देखते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही किसानों के आंदोलन को समर्थन किया।
देहरादून में हुई पार्टी की बैठक में किसानों मजदूरों के 27तथा 26 नवंबर के आंदोलन का समर्थन किया है । पार्टी की बैठक में जनसंगठनों को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिक्षा दीक्षा के लिए प्रशिक्षिण शिविर लगाने का भी निर्णय लिया। बैठक में बढती मंहगाई, बेरोजगारी पर गहरी चिन्ता व्यक्त कर इसके खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया गया।
बैठक में दिवगंत पीएम इंदिरा गाधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया गया। साथ ही देहरादून मेंअतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों व रेहड़ी पटरी तथा गरीब लोगों उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, माला गुरुंग, कृष्ण गुनियाल, शम्भू प्रसाद ममगाई, सुधा देवली, विजय भट्ट, भगवन्त पयाल, नुरैशा अंसारी, शेरसिंह, पुरूषोत्तम बडोनी, सुन्दर थापा आदि ने विचार व्यक्त किये।अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।