सीपीआइ (एम ) का 16वां दो दिवसीय देहरादून जिला सम्मेलन 25 सितंबर से, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, नई कार्यकारिणी होगी गठित
सीपीआइ (एम) का 16वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन देहरादून के सहसपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें वर्तमान राजनैतिक स्थितियों पर चर्चा के बाद जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ता अनंत आकाश के मुताबिक सम्मेलन के पहले दिन दोपहर दो बजे सहसपुर मुख्य बाजार में रैली भी निकाली जाएगी। इसके बाद अपराह्न करीब तीन बजे झंडारोहण किया जाएगा। साथ ही शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद दो दिवसीय सम्मेलन की विधिवत शुरूआत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन आन्तरिक सत्र की शुरुआत होगी। सचिव पिछले दो साल की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस पर प्रतिनिधियों की ओर से चर्चा की जाएगी। अगले दिन चर्चा के बाद अनेक वक्ताओं की ओर से विचार रखे जाएंगे। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाऐगा। सम्मेलन में मंहगाई, पैट्रो, गैस दामों, शिक्षा, गैस, बिजली, रोजगार, कानून व्यवस्था, मजदूर, किसान, महिलाओं तथा बेरोजगारी, शहर की बिगड़ती व्यवस्था, स्मार्ट सिटी आदि मुद्दे पर चर्चा होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।