महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सीपीआईएम ने मसूरी में निकाला जुलूस, तहसील पर किया प्रदर्शन

महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को मसूरी स्थित शहीद स्थल से तहसील तक जुलूस निकाला। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन उपजिलाधिकारी मसूरी नन्दन कुमार को सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर शहीद स्थल से जलूस निकालकर माल रोड़ होता हुआ उपजिलाधिकारी मसूरी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा आंगनवाडी, आशाओं, सीटू का स्थानीय निकायों में श्रमिकों के शोषण खिलाफ तथा उन्हें सेवा से निकालने खिलाफ ज्ञापन दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं प्रमुख मांगे
1- राज्य व्याप्त बेरोजगारी पर अकुंश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
2-बेतहाशा महगांई पर अकुंश लगाने के आवश्यक कदम उठाए जाएं।
3-मसूरी में पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
4- मसूरी की जनसमस्याओं सड़क, पेयजल, जल निकासी आदि समस्याओं को हल किया जाए।
5-होटल वर्कर, संविदा मजदूर तथा स्कीम वर्करों की समस्याओं को हल किया जाए।
6- हाल ही में राज्य में व्याप्त अतिवृष्टि के कारण हुई भारी क्षति को देखते हुये पीड़ितों की क्षतिपूर्ति की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में शामिल लोग
प्रदर्शन में सीपीएम के जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य लेखराज, मसूरी इकाई से बिक्रम बलुड़ी, भगवान सिंह चौहान, बैसाख सिंह, ममता नेगी, जयश्री, सुनीता, मंजू पुण्डीर, शोभा, मीना नेगी, गीता, सरस्वती, प्रमिला, दीपा धीमान, स्वाति, मंजू, विजय कुमार, खुशहाल सिंह, जितेन्द्र कैंतुरा, राजेन्द्र चौहान, विजय कण्डारी, गम्भीर सिंह, संगीता भण्डारी, सुधा कण्डारी, रामप्यारी, राजेश्वरी, आरती रावत, शिक्षा आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।