माकपा ने भर्ती घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, जिलाधिकारी के समक्ष रखीं कई समस्याएं
जिला स्तर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के जिलाधिकारी से भेंट की। इस मौके पर राज्य में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआइ से जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में धान की फसलों पर कीड़ा लगने की समस्या से डीएम को अवगत कराया। साथ ही किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने शिवालिक रेंज कारबारी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के उपाय करने, जनपद के आपदा पीड़ितों को समुचित मुआवजा, विस्थापित लोगों का समुचित विस्थापन के साथ ही मुआवजा देने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा रामप्यारी इंटर कालेज खुड़बुड़ा से निकाली गयी भोजनमाताओं की सेवा बहाली, वाणी बिहार में पेयजल व्यवस्था ठीक करने, चन्द्र शेखर आजाद कालोनी, सत्तोवाली में बाढ़ सुरक्षा, सभावाला की खतौनी को अपडेट करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य पूरा करने, डीएल रोड की स्थिति में सुधार करने, मलिन बस्तियों का नियमतिकरण करते हुए वहां बसे लोगों को मालिकाना हक, मलिन बस्तियों में नागरिक सुविधाओं की बहाली, बारिश को देखते हुऐ देहरादून में साफ सफाई एवं मच्छरों से सुरक्षा के लिए व्यापक फौगिंग कराने, घंटाघर स्थित इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट में शीघ्रातिशीघ्र कार्य शुरू करने की मांग भी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थानीय मुद्दों पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त ), एमडीडीए सचिव, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता, सिंचाई तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, सीटू महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, महिला समिति अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, सुरेश आदि शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




