माकपा ने 7वें राज्य सम्मेलन का जारी किया लोगो, केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 24 से 26 दिसम्बर को देहरादून में होने वाले 7वें उत्तराखंड राज्य सम्मेलन के लिए लोगो जारी कर दिया गया है। पार्टी के देहरादून स्थित राज्य मुख्यालय में पार्टी के राज्य प्रभारी एवं केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णन ने एक कार्यक्रम में इसे जारी किया। इस मौके पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार को श्रमिक और जनविरोधी बताते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।इस अवसर पर राज्य प्रभारी बीजू कृष्णन ने पार्टी की ओर से निरन्तर किये जा रहे संघर्षों के बारे में अपने विचार व्यक्त रखे। बताया कि कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जब पार्टी व जनसंगठनों ने जनमुद्दों पर कोई संघर्ष नहीं चलाया हो। उन्होंने ने कहा है कि मोदी सरकार अबतक की सर्वाधिक जनविरोधी, साम्प्रदायिक तथा कारपोरेट परस्त सरकार है। इसके चलते आज देश की जनता सर्वाधिक कष्टों में है।
उन्होंने आह्वान किया इस सरकार के खिलाफ निरन्तर संघर्ष चलाने की आवश्यकता है। इस अवसर पार्टी राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने सातवें राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन सुरेंद्र सिह सजवाण ने किया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि 7वां राज्य सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, महेन्द्र जखमोला, आर पी जखमोला, अनन्त आकाश, लेखराज, एस एस नेगी, हिमांशु चौहान, विजय भट्ट, भगवन्त पयाल, दिनेश नौटियाल, ताजवर सिंह रावत, इन्देश नौटियाल, सैदुल्लाह, यू एन बलूनी, सत्यम, दीपकआदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।




