Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 4, 2025

बढ़ती सांप्रदायिकता सहित विभिन्न मुद्दों पर माकपा ने जिला मुख्यालय देहरादून में किया प्रदर्शन, चमोली की घटना पर दो मिनट मौन

राज्य में बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोध के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज देहरादून में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर चमोली में करंट से 16 लोगों की मौत की घटना की न्यायिक जांच की मांग की गई। साथ ही मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन भी रखा गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजे गए। दून में ज्ञापनसंयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले प्रर्दशनकारी पुराने दिल्ली बस स्टैंड के पास एकत्रित हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान जनसभा भी आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ज्ञापन के मुख्य बिंदु
ज्ञापन में कहा गया है कि माकपा देहरादून सहित राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में खासकर मणिपुर में घटित घटनाओं तथा राज्य एवं केन्द्र की नकारात्मक भूमिका पर गहरी चिन्ता व्यक्त करती है। उत्तराखंड राज्य एवं जनपद में सरकार की साम्प्रदायिक नीतियों के चलते अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे हुऐ हैं। उत्तरकाशी के पुरोला के बाद देहरादून में सहसपुर एवं विकासनगर में आजकल अल्पसंख्यकों के खिलाफ विभाजनकारी ताकतों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कहा गया कि ऐसे मामलों में पुलिस भी कहीं न कहीं निर्दोष अल्पसंख्यक लोगों को फंसा रही है। इसके खिलाफ प्रगतिशील ताकतें ‌निरन्तर संघर्षरत हैं। पार्टी चमोली में निजी कम्पनियों एवं विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों लोगों को असमय जान‌‌ देनी पड़ी है। इस‌ दुर्घटना के लिए सरकार सीधेतौर पर जिम्मेदार है। राज्य में खासकर ‌देहरादून में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की समुचित सहायता तथा उनके लिऐ सुरक्षा का इन्तजाम न होने के कारण आमजन परेशान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ये की गई है मांग
1-सहसपुर, विकासनगर में‌ अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन पर झूठे मुकदमें‌ वापस हों। अराजक तत्वों पर रोक लगे‌।
2-चमोली की दुर्घटना की न्यायिक जांच‌ हो‌‌‌ तथा पीड़ितों की समुचित सहायता दी जाए।
3- आपदा पीड़ितों को समुचित सहायता देने के साथ ही बाढ़‌‌ सुरक्षा तथा आवागमन के साधनों ‌को ठीकठाक किया जाए।
4-विकासनगर तहसील के अन्तर्गत भूमि घोटाले तथा जनपद में पीएसीएल घोटाले की समुचित जांचकर दोषियों के खिलाफ ‌कार्रवाई हो। एनएच 72 एवं तहसील विकासनगर की कार्यपप्रणाली पर चल रही‌ कार्रवाई तेज कर दोषियों को‌ दण्डित ‌किया जाए।
5-स्मार्ट सिटी देहरादून की तमाम अव्यवस्थाएं दूर की जाएं।
6- देहरादून में रिस्पना, बिन्दाल में बाढ़ सुरक्षा के‌ लिऐ तटबन्धों का निर्माण किया जाए। मलिन बस्तियों का नियमितकरण हो।
7- देहरादून महानगर, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक कराई‌ जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शनकारियों के नाम 
इस अवसर पर जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, जनवादी महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल के साथ ही नितिन मलैठा, सुधा देवली, नुरैशा, याकूब अली, गगन गर्ग, इस्लाम, अयाज, गुमान सिंह, अकरम, कुन्दन सिंह, विनोद कुमार, राम सिंह भण्डारी, अर्जुन रावत, दिनेश नौटियाल, राजेन्द्र शर्मा, कलम सिंह लिंगवाल, बन्टी कुमार, मामचंद‌, सैफुल्लाह, अंजलि सेमवाल, कुसुम नौडियाल, जानकी भट्ट, ब्रह्मानन्द‌ कोठारी, शिशुपाल नेगी, रैश पाल, जाहिद‌ अन्जुम, प्रदीप कुमार, सुरैशी, शबनम, सुनिता, अनिता, विमला, चम्पा दैवी,रामेश्वर प्रसाद, कलावती आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page