महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय समस्याओं को लेकर सीपीआईएम ने किया विकासनगर तहसील पर प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (CPIM) के कार्यकर्ताओं ने देहरादून जिले में विकासनगर तहसील के समक्ष प्रद्रशन किया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र किया गया। साथ ही कहा गया कि आम आदमी का जीवन बेहाल हो चुका है। साथ ही आपदा से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। इसके साथ ही जिले में अनियंत्रित बरसाती नालों को नियंत्रित करने तथा आबादी व कृषि क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने, भू माफियाओं के कब्जे से नदी श्रेणी व ग्राम समाज की भूमि को खाली कराने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्षों से ग्राम समाज व सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे गरीब परिवारों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की रोक थाम के लिए उचित उपाय करने, सांप्रदायिक तत्वों पर रोक लगाने की भी मांग भी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, पछवादून कमेटी के सचिव कमरुद्दीन, इस्लाम अली, कुंदन सिंह, सौरभ, सुंदर थापा, सोनू ,अयाज खान, समीम अहमद, भूरा, हाशिम, शब्बीर, मन्नू सिंह, बलबीर आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।