बरसात में दून शहर की समस्याओं को लेकर माकपा के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम ने की मुलाकात
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून बीरसिंह बुंदियाल से भेंटकर उन्हे विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही बरसात के कारण जनपद में हो रहे नुकसान को देखते हुऐ क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में रोकथाम तथा पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की।
इस मौके पर जनपद विकासनगर तहसील के अन्तर्गत कारबारी, भुड्ढी ग्राम पंचायत में शिवालिक क्षेत्र से बरसाती नालों की बाढ़ से हुए नुकसान से अवगत कराते हुए पीड़ितों की सहायता के साथ ही बाढ़ की रोकथाम के प्रबंध को समुचित योजना बनाने की मांग की गई। बिन्दाल, रिस्पना नदी के दोनों तरफ हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई।
स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों में पल्टन बाजार, धामावाला, पीपलमंडी, दर्शनीगेट तथा अन्य स्थानों पर लोगों की परेशानी से अवगत कराते हुए कार्यों में तेजी लाने, निर्माण कार्य को व्यवस्थित कर आवागमन सुगम करने, क्षतिग्रसत नालापानी रोड की मरम्मत, एमडीडीए की ओर से प्रस्तावित इन्दिरा मार्केट रि -डेवलपमेंट प्लान में तमाम औपचारिकताऐं पूर्ण होने के बावजूद 4 साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों की परेशानी को देखते हुए अविलंब उक्त कार्य शुरू कराने की मांग की।
इस मौके पर एडीएम (प्रशासन) ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, माला गुरूंग, नुरैशा अंसारी, गगन गर्ग, रविन्द्र नौडियाल आदि शामिल थे।





