माकपा ने कोलकाता मेडिकल कालेज की घटनाओं के लिए ममता सरकार को ठहराया दोषी, उत्तराखंड में भी बंगाल जैसी स्थिति
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड ने कोलकाता मेडिकल कालेज में प्रशिक्षु रेजीडेंट डाक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या तथा अस्पताल में फैलाई गई अराजकता के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गैरजिम्मेदाराना बयान की कड़े शब्दों में निन्दा की। वक्ताओं ने कहा कि ममता सरकार स्थिति को सुधारने के बजाय मामले को गलत रंग दे रही है। पश्चिम बंगाल की सरकार ऐसी घटनाओं और अराजकताओं के लिए दोषी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीपीएम की बैठक में कहा गया कि भाजपा इस स्थिति का लाभ लेने के लिए अनर्गल बयानबाजी के सिवाय कुछ नहीं कर रही है। कोलकाता सहित पूरे देश में डाक्टरों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। उत्तराखंड राज्य में आएदिन हत्या बलात्कार की घटनाओं पर राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही। हरिद्वार के बाद उधमसिंह नगर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। अपराध में उत्तराखंड सभी हिमालयन राज्यों में सबसे ऊपर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी ने कोलकाता बलात्कार के बाद हत्या के दोषियों के खिलाफ चले रहे देशव्यापी आन्दोलन को समर्थन किया है। बैठक में विचार व्यक्त करने वालों माकपा के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, लेखराज, अनन्त आकाश, विजय भट्ट आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता गंगाधर नौटियाल ने की।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



