अंबानी और अडानी के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, फूंके जिओ के सिम और मोबाइल
किसान संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अंबानी और अडानी के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस दौरान जियो के सिम और मोबाइल की प्रतिकात्मक होली जलाई गई। राज के खिलाफ प्रदर्शन कर अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार व जिओ फोन व सिम कार्ड तोड़ने व दहन कार्यक्रम कार रोड चौराहे पर किया गया। प्रदर्शन नैनीताल जिले के लालकुआँ में किया गया।
कार रोड चौराहे पर किए गए प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में नहीं, बल्कि अडाणी और अंबानी जैसे कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। मोदी राज अंबानी-अडानी राज में तब्दील हो चुका है। तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ कॉरपोरेट के फायदे के लिए ही हैं। इसलिए किसान आंदोलन का अंबानी और अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला सही समय पर लिया गया सही फैसला है। हम किसानों के इस आह्वान का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि खेत-खेती और किसानी को बचाने के लिए किसानों का आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। इसलिए मोदी सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद को खरीदने के लिए मंडी व्यवस्था लागू करना होगा। साथ ही किसानों से धोखाधड़ी बंद करनी होगी। सरकारी स्तर पर फसल खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करना होगा।
इस अवसर पर तय किया गया कि किसानों के सवाल पर मोदी सरकार के हठ और कंपनी राज के खिलाफ 27 दिसंबर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में किसानों का महाधरना आयोजित किया जायेगा। प्रदर्शन में माले के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी, बहादुर सिंह जंगी, श्रीकांत, डॉ. कैलाश पाण्डेय, ललित मटियाली, विमला रौथाण, अंकित, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, राजेन्द्र शाह, नैन सिंह कोरंगा, धीरज कुमार, स्वरूप सिंह दानू, आनंद दानू, हरीश टम्टा, रघुवीर प्रसाद टम्टा,त्रिलोक सिंह दानू, प्रोनोबेस करमाकर,खीम सिंह, वीरेन्द्र मेहरा आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।