बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आपदा प्रभावितों की समस्या को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन

बेहताशा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं आपदा से प्रभावितों को राहत देने आदि की मांग को लेकर आज सोमवार को देहरादून की डोईवाला तहसील मुख्यालय पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आयोजित सभा में माकपा के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि पूरे देश की भांति उत्तराखण्ड प्रदेश मे भी खाद्य पदार्थो सहित सभी वस्तुओं के दाम चरम पर हैं। पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगारी के चलते सड़कों पर घूम रहा है। प्रदेश सरकार को कोई सुध नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबी को दूर करने, बढ़ती मंहगाई को कम करने और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम से चुनाव मे वोट लेकर सत्ता मे पहुंची। इसके साथ ही अपने वायदों को भूल गई। उल्टे अतिक्रमण के नाम पर उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर करने पर लगी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी के जिला सचिव मंडल के सदस्य कृष्ण गुनियाल ने कहा कि जबसे वर्तमान सरकार सत्ता मे आयी, प्रदेश मे अलग तरह की राजनीती शुरू हो गयी। कभी लैंड जिहाद के नाम से, कभी लव जिहाद, तो कभी धार्मिक भेदभाव के नाम पर प्रदेश मे नफरत का माहौल बना दिया गया। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश मे पुरोला से लेकर विकासनगर, सभावाला और रामपुर जैसी घटनाएं हुई। जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा विकास नफरत से नहीं, जनता की समस्याओ के समाधान से होगा। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माकपा जिला कमेटी सदस्य याक़ूब अली नें सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश मे भारी वर्षा के कारण आयी आपदा मे काफी लोग प्रभावित हुए हैं। काफी मकान ध्वस्त हुए और भूमि कटाव से जमीने बह गयी। प्रभावितों को राहत की बहुत आवश्यकता है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर हर सम्भव उनकी मदद की जाय। तथा भूमि कटाव क़ो रोकने के लिये सोंग, सुसवा एवं जाखन नदी पर पुस्ते लगाए जाएं। उन्होंने कहा सरकारी अथवा ग्राम समाज की भूमि पर रहने वाले लोगों को नियमित कर सरकार उनको मालिकाना हक दें। तथा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ना बंद करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जाहिद अंजुम और प्रेम सिंह ने मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों के लिए कम से कम 200 दिन का रोजगार देने और मजदूरी कम से कम 600 रुपये प्रतिदिन करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुहम्मद इकराम, ज्योति गुरुंग, रानी देवी, जगिरी राम, सत्य प्रकाश, साधु राम, सर्वेश, बसंती देवी, दरसो देवी, जगिरी लाल, शहाबुद्दीन, दिनेश आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।