पड़ोसी महिला को लूटने पहुंचा कूरियर बॉय, जब हुई गिरफ्तारी को निकली लड़की
दिल्ली में एक महिला को कूरियर बॉय ने लूटने का प्रयास किया। उसने नकली पिस्तौल से महिला को डराया। उस पर हमला भी किया। शोर मचने पर फरार हो गया। इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी पड़ोस में रहने वाली एक महिला निकली। साहस देखिए कि फरार होने के बाद उक्त महिला उसी घर में सांत्वना देने पहुंची भीड़ में भी शामिल हो गई। लूट के प्रयास के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक 38 वर्षीय पूर्व सिविल डिफेंस महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कूरियर बैग, एक खिलौना पिस्तौल, दस्ताने, दो रस्सियाँ, एक छाता और एक हेलमेट बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान छावला के सोमेश विहार की निवासी रेखा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी रेखा कुछ समय से बेरोजगार थी और उसे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हुई थी घटना
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में रहने वाली चंद्रकांता नाम की महिला ने शिकायत में बताया कि 23 मई को सुबह 11.30 बजे जब वह घर पर थी तो एक कूरियर डिलीवरी वाला आया। कूरियर बॉय ने उससे रिसिप्ट पर दस्तखत करने के लिए पेन मांगा। जैसे ही चंद्रकांता पेन लेने अपने घर के अंदर गई, को पीछे से कूरियर बॉय भी भीतर घुस गया। उसने महिला को अचानक पकड़ लिया और उस पर खिलौने वाली पिस्तौल से कई बार हमला किया। इससे महिला के शरीर से खून बहने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हमलावर ने अपना चेहरा तौलिए से ढका हुआ था और उसने हेलमेट पहना हुआ था। हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि किसी तरह चंद्रकांता ने हिम्मत कर मदद के लिए आवाज लगाई। इस पर हमलावर तुरंत मौके से भाग गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खाली घर में छिपकर बदले कपड़े
लूट में नाकाम होने और भागने के बाद कूरियर बॉय एक खाली घर में छिप गया। वहां, उसने पुरुषों के कपड़े उतारे और महिला के रूप में आ गई। अपने घर लौटने से पहले उसने पड़ोसी के घर की सीढ़ियों पर अपराध के औजार में एक कूरियर बैग, एक खिलौना पिस्तौल, दस्ताने, दो रस्सियाँ, एक छाता और एक हेलमेट आदि छोड़ दिए। कुछ ही देर बाद, वह चिंतित होने का नाटक करते हुए कांता के घर पर एकत्रित भीड़ में शामिल हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पड़ोसी के घर में काफी रकम और आभूषण की थी उम्मीद
डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने हमलावर की पहचान की और सोमेश विहार के एक खाली घर से रेखा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में काम करती थी, लेकिन अब बेरोजगार है। उसे अपना घर चलाने में दिक्कत आ रही थी। डीसीपी ने बताया कि अपने खर्चों को पूरा करने के लिए रेखा ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी को लूटने की योजना बनाई थी, क्योंकि उसे लगता था कि कांता बहुत अमीर है। उसके पास काफी मात्रा में धन और आभूषण हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।