कोरोना से हुई दंपती की मौत, संपत्ती कब्जाने पहुंची भाजपा नेत्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपा ने पार्टी से निकाला
देहरादून के क्लेमंटाउन थाना क्षेत्र में कोरोना से दंपती की मौत के बाद उनकी संपत्ती को कब्जाने का प्रयास किया जाने लगा। इस मामले में एक भाजपा नेत्री के खिलाफ अमेरिका से पुलिस को मेल भेजी गई। पुलिस ने भाजपा नेत्री, उसके दो पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक अमेरिका से सुरेश महाजन पुत्र स्वर्गीय गंडा मल महाजन ने देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में ईमेल के माध्यम से सूचना दी रीना गोयल अपने पुत्रों और परिवार के एक व्यक्ति के साथ स्वर्गीय डीके मित्तल व उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल निवासी गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन स्थित संपत्ति को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप लगाया कि वे उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर स्वर्गीय डीके मित्तल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल के नाम का ट्रस्ट बना रहे हैं। उनका मकसद उक्त भूमि में अतिक्रमण कर उक्त भूमि को कब्जा करने का है। ई मेल प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने रीना गोयल एवं उसके पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक डीके मित्तल एवं उनकी पत्नी सुशीला मित्तल गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र में रहते थे। कुछ समय पूर्व कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। इनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को सूचना मिली कि इनका कोई वारिस नही है और संपत्ती पर कब्जा किया जा रहा है। ये सूचना मृतक के परिजन अमेरिका निवासी सुरेश महाजन ने ने दी गई थी। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उक्त भूमि को कब्जे से बचाने के लिए संपूर्ण संपत्ति को पुलिस सील कर कब्जे में ले ले।
पुलिस के मुताबिक उपरांत रीना गोयल ने 12 जून को अपने बेटों के साथ मिलकर उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्रवेश कर भूमि पूजन भी कर दिया था। इसके लिए स्वर्गीय सुशीला मित्तल एवं डीके मित्तल के नाम का ट्रस्ट बनाया गया। इस पर पुलिस मौके पर गई और सभी को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद वे लोग पुलिस से लड़ने लगे। इस पर व्यक्ति ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ पहले से भी तीन मुकदमें दर्ज हैं।
ये हैं आरोपी
1-रीना गोयल पत्नी संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून।
2-लव्या गोयल पुत्र संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून।
3-ऋषभ गोयलपुत्र संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून।
4-अनुज सैनी पुत्र रोहतास सैनी निवासी भगवानपुरा जनपद हरिद्वार।
अपराधिक इतिहास
1-मुअसं 108/2021 धारा 188/269/270भादवि व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम।
2-मुकदमा अपराध संख्या 110 / 2021 धारा 447/448 भादवि।
3-चा0 रि0 स012/2021 धारा 151/107/116CRPC।
रीना गोयल भाजपा से निष्काषित
किरकिरी होने के बाद उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री रीना गोयल को पार्टी ने सभी पदों से अनिश्चित काल के लिए निष्काषित कर दिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की ओर से उनका निष्कासन पत्र जारी किया गया है। विभिन्न माध्यमों से रीना गोयल के खिलाफ मिली शिकायत एवं पार्टी की गरिमा के प्रतिकूल कार्यों की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत ही अनुशासित एवं सुचिता प्रधान संगठन है इसमें किसी प्रकार के अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नही किया जा सकता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।