परिषद नेताओं ने की सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात, पंचायती राज विभाग की उठाई समस्या
पंचायती राज विभाग में कार्मिकों के रुके वेतन के भुगतान की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं ने सचिवालय में अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव कृषि आनंद वर्धन, अपर मुख्य सचिव कृषि उत्पादन के साथ ही अन्य अधिकारियों से मुकालात की। इस दौरान उन्होंने कर्मियों के रुके वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि राधा रतूडी द्वारा परिषद के पत्र पर सचिव पंचायती राज को तत्काल भुगतान की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही आनन्द वर्धन ने सचिव पंचायती राज को भुगतान की कार्यवाही के लिए निर्देशित करने का आश्वासन परिषद को दिया गया। अरुण पांडे ने अधिकारियों को बताया कि प्रदेश के पंचायतराज कर्मियों द्वारा परिषद के संज्ञान में लाया गया है कि पचायतराज विभाग के कर्मचारियों के ग्रामविकास एंव पंचायतीराज विभाग के फील्ड स्तरीय कर्मचारियों के एकीकरण के शासन द्वारा निर्गत किये गये। आदेश के विरोध में किये गये आन्दोलन के माह जनवरी 2023 का वेतन पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के बावजूद आज तक भी भुगतान नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उल्लेखनिय है कि सतपाल महाराज द्वारा सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित पत्र में निर्देशित किया गया है कि पंचायत राज सेवा परिषद के पदाधिकारियों/सदस्यों के विरूद्ध कोई दण्डात्मक एंव अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मे न लाते हुए ज्ञापन में वर्णित मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। तथा उपरोक्त कार्मिकों का हड़ताल, कार्य बहिष्कार अवधि का वेतन आहरण किये जाने के लिए उन्होंने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।